वजू बनाने का तरीका हिंदी में

वजू बनाने का तरीका हिंदी में

    १.wazu kya hai वजू क्या है

नमाज़ पढ़ने या क़ुरान पाक की तिलावत करने से पहले हाथ, मुंह, पैर धोने को वज़ु कहते हैं । लेकिन इस का एक खास इस्लामी तरीका होता है । हर मुसलमान को चाहिए कि वजू बनाने का तरीका सीख ले और हर वक़्त बा वज़ु रहा करे । 


वजू करने की दुआ हिंदी में

wazu karne ki dua hindi me

अल्ला हुम्म जअलनी मिनत्तव्वाबीन व जअलनी मिनल मुताताहेरीन


वजू की नियत

     बिस्मिल्लाहिल अलिअल अज़ीम व अलहमदु लिल्लाहिल अला दीनिल इसलाम


1.वजू में कितने फर्ज होते हैं

वजू में चार फर्ज़ हैं 

हाथ धोना:- दोनो हाथों को कुहनियों तक धोना ।

मुंह धोना :-पेशानी (forehead) के बालों से ठोड़ी(chin)के नीचे तक ,एक कान की लव से दूसरे कान की लव तक चहरा धोना ।

सर के बालों का मसह करना:- हाथों को भिगो कर सर के बालों में फेरना

पैर धोना:- दोनो पैरों को टखनों तक धोना ।


2. वजू की सुन्नत

बिस्मिल्लाह पढ़ना  * नियत करना * मिसवाक करना (मिसवाक किया हुआ वज़ु ७० गुना ज़्यादा फज़ीलत रखता है) लेकिन मिसवाक ना हो तो उंगली से ही दांत साफ कर सकते हैं *दोनो हाथों को कलाईयों तक ३ बार धोना * दाहिने (right) हाथ से ३ बार कुल्ला करना (अगर रोज़ा ना हो तो ग़रारा करना) * दाहिने (right) हाथ से ३ बार नाक में पानी डालना ओर बाएं (left) हाथ की छोटी ऊंगली से साफ करना * ३ बार मुंह धोना * दाढ़ी का उंगलियों से खिलाल करना * पहले दाहिना हाथ ३ बार कुहनि तक धोना फिर बायां हाथ ३ बार कुहनि तक धोना * सर के बालों का और दोनों कान का १ बार मसह (भीगे हुए हाथों को बालों में फेरने को मसह कहते हैं) करना * पहले दाहिना (right) पैर टखनों तक ३ बार धोना, फिर बायां  (left) पैर टखनों तक ३ बार धोना और उंगलियों का खिलाल करना ।

वज़ु का तरीका,वज़ु क्या है
वज़ु करने का तरीक़ा





वज़ु के मुस्तहबात 

क़िब्ला रुख बैठ कर वज़ु बनाना * मसल मसल कर धोना * दाहिनी तरफ से शुरू करना * वज़ु का बचा हुआ पानी खड़े हो कर पीना * दूसरे से मदद ना लेना

मुस्तहब के छूट जाने से वज़ु तो हो जाता है लेकिन मुस्तहब का सवाब नहीं मिलता 


Post a Comment

0 Comments